हेयर ड्रेसर ने गुड़गांव से प्रेमिका को बदायूँ लाकर गोली मारी
प्रेमी के विवाहित होने की जानकारी पर प्रेमिका भड़की
प्रेमी ने मंदिर के पास दोस्तो के साथ बारदात को दिया अंजाम
गोली मारने के बाद प्रेमी भागा, प्रेमिका अस्पताल में
अमेठी की प्रेमिका गुड़गांव में थी घरेलू नोकरानी
पड़ोस में था सैलून, हेयर ड्रेसर से हो गया प्यार
दोनो है अलग-अलग समुदाय से
हेयर ड्रेसर इमरान और घरेलू नोकरानी आशा की कातिल प्रेम कहानी

बदायूं। अब आपको विस्तार से बताते है। यूपी के अमेठी के थाना सुरतन गंज के गांव दादुपुर की 18 आशा हरियाणा के गुड़गांव के सेक्टर 26 ला लेग्यून सोसायटी में घरो में बच्चों के पालन पोषण औऱ खाना बनाने का काम किया करती थी।। इसी सोसायटी के पास बदायूँ के बिल्सी थाने के गांव बिलरिया का रहने वाले इमरान का सैलून था। यही पर आशा और हेयर ड्रेसर इमरान में पहले दोस्ती फिर इश्क हो गया। सैलून पर इमरान के गाँव का जीशान ओर पड़ोस के गाँव का अनस भी नोकरी करता था। इमरान औऱ आशा के बीच इश्क परवान चढ़ गया। दोनो ने शादी करने और साथ जीने मरने की कसमें खाई। पिछले दिनों आशा को पता चला कि उसका प्रेमी इमरान पहले से विवाहित ओर दो बच्चों का पिता है,तो वह भड़क गई और रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। कल इमरान घर दिखाने के बहाने से आशा को गुड़गांव से यहाँ बहला फुसला कर ले आया। कल देर रात इमरान अपनी प्रेमिका आशा को लेकर इस्लामन्गर थाने के गांव कुन्दावली नट बाबा मंदिर के पास पहुचा ओर वही पर प्रेमिका आशा के सिर में गोली मार दी। घटना के समय उसका दोस्त जीशान भी था जबकि अनस नही था।
जिससे प्रेमिका आशा गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर में छर्रे लगे है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।होश आने पर युवती ने बताया कि उसे उसका प्रेमी इमरान और उसका दोस्त अनस यहां लाया था। उसने बताया वह पहले बस से इस्लामन्गर उतरे बाद में प्रेमी उसे सुनसान जगह मंदिर के पास ले गए।
एसपी देहात सिदार्थ वर्मा ने बताया पुलिस जांच कर रही है। आरोपितों के बारे में जानकारी कर उनकी तलाश की जा रही है।














































































