बदायूं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सलारपुर बदायूॅ द्वारा अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें अंकित गारमेन्टस, रेडियल इन्डस्ट्रीज, एल आर एस इन्डस्ट्रीज, जैम एरोमेटिक्स, नगर पालिका परिषद बदायूं एवं राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, दातागंज, बदायूं, बिल्सी एवं बिसौली के द्धारा अप्रेन्टिस मेले में प्रतिभाग किया गया। मेले में 62 आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से अप्रेन्टिस हेतु 12 अभ्यिर्थियों का चयन किया गया, जिसमें नोडल प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने चयनित प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस चयन में वेदप्रिय आर्य प्रधानाचार्य दातागंज, कार्यदेशक दातागंज श्रवण कुमार शुक्ला, अभिमत कुमार, सचिन कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, भूप किशोर एवं श्याम बाबू तथा समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।