बदायूं।मदर एथीना स्कूल में आज समर कैंप 2022 का समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कि विद्यार्थियों ने अब तक विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सीखी गई प्रतिभाओं का बहुत ही सुंदरता के साथ प्रदर्शन किया। जिसके अंतर्गत मीडिया क्लब द्वारा पूरे कार्यक्रम के संचालन की भूमिका निभाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया गया। साथ ही नृत्य एवं गायन के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही आकर्षक मनमोहक और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की गई। कुकिंग के बच्चों द्वारा विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अतिथियों को परोसे गये। खेल के विद्यार्थियों को अंतिम दिवस फाइनल मैच के पश्चात् मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। योगा एवं मेडीटेशन कार्यक्रम के बच्चों ने विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों के प्रदशर््न से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा ताइक्वाडों के बच्चों द्वारा किये प्रदर्शन से दर्शक रोमांचित हो उठे। आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी व रंगोली, हस्तकला, कारपेन्टरी तथा पोटरी इत्यादि के बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में आत्म विश्वास, आत्मनिर्भरता का संचार होता है। इसके साथ ही उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखरने और सँवरने का अवसर मिलता है। जिसको प्रदर्शित कर वे उस कला में अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।