अलापुर।क्षेत्र के ग्राम अठिर्रा कुनिया मे आज राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेत्रत्व के आवाह्न पर राष्ट्रीय लोकदल जनपद बदायूँ की जिला पदधिकारियो पहुँचकर निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव व अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों, मजदूरों, गरीबों, कमज़ोर व दलित समुदाय के मसीहा,आजाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व:चौधरी चरण सिंह जी की 35 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम को सामाजिक न्याय सम्मेलन के रुप में मनाया। सर्वप्रथम एक एक कर सभी लोगों ने स्व० चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि स्व० चौधरी साहब ने हमेशा किसान, गरीब, दबे कुचले समाज के लिए काम किया और अपने पूरे कार्यकाल संघर्षरत रहे उनहोंने कहा कि आज कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज दमनकारी नीति अपनाकर किसानों, गरीबों पर हिटलर शाही रौब जमाकर काम कर रही है भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में बादे कि किसानों के लिए सिचाई की बिजली मुफ्त करेंगे परंतु आधे बिल की सिर्फ घोषणा की है और बताया कि भाजपा सरकार का बजट आज तक का सबसे ज्यादा खराब बजट है इसमें किसानों के साथ धोखा किया गया है। युवा रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ने हमेशा स्व० चौधरी चरण सिंह का अनुसरण करते हुए गरीब, किसान, छात्र नोजवान के हितों की आवाज उठाने का काम किया है, इस अवसर पर छात्र सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी प्रमोद कुमार, निवर्तमान संगठन महासचिव जलज एडवोकेट, विपिन, सुधीर, आदि मौजूद रहे ।