संगठन चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा: चन्द्र प्रकाश

जिला चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश बाजपेई ने दूसरे दिन ब्लॉकों पर जाकर पदाधिकारियों से बैठक की
पूरे देश के साथ ही जनपद मे कांग्रेस संगठन के चुनाव शुरू
बदायूं। कांग्रेस के संगठन चुनाव पूरे देश में शुरू हो चुके हैं अलग-अलग जिलों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। बदायूं जिले के लिए अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस के महासचिव एवम बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई को डीआरओ बनाया गया है। जो शुक्रवार को पहली बार वह जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला कार्यकारिणी एवम आज शानिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के पदाधिकारियों से पलिया झंडा एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आसफपुर के पदाधिकारियों एवम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मानपुर में मुलाकात की तथा उन्होंने अपने मंतव्य से यह स्पष्ट कर दिया की संगठन चुनाव में कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी एवम निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे उन्होंने बताया कि वह बदायूं जिले के सभी ब्लाकों में जायेगे और वहां के जिम्मेदार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात करके पार्टी के द्वारा जो उन्हें जवाबदारी सौंपी गई है वह उसे ईमानदारी से पूरा करेंगे। आयोजित बैठक में डीआरओ चन्द्र प्रकाश बाजपेई ने कहा की पार्टी कार्यकर्ता अपनी राय मीटिंग अथवा मुझसे अकेले में व्यक्त कर सकते है उन सब के सुझाव व सहमति के बाद चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

पार्टी जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पार्टी मजबूत हो और वह एक सशक्त बने यह मेरी सदैव कोशिश रही है। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पूरे जिले के अंदर हमने कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करते हुए देखा है कि सब पूरे मनोयोग से भाजपा के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार हैं और वह अपने अपने क्षेत्र में सरकार की जन बिरोधीनीतियों के विरुद्घ लड़ाई भी लड़ रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के बदायूं पहुंचने के बाद चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और वह पूरे जिले में अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी व मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राम रतन पटेल द्वारा किया गया बैठक में जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव अंकित चौहान, लोकपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर विनय मिश्रा,दामोदर, बनवारी, जगदीश चन्द्र, असलम ग़ाज़ी, कुंवरपाल, महेन्द्रपाल, चरन सिंह, रेहान, यूनुस, मुस्ताक अली,


