सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

नई दिल्ली।

“ज़िद पे आऊंगा तो सूरज भी निगल जाऊँगा
चंद थपेड़ों से डर जाये वो परिंदा नहीं हूँ मैं
आसमान से कह दो थोड़ा और बिखर जाये
अभी रुका हूँ, अभी रुका हूँ उड़ा नहीं हूँ मैं”

इसी जज़्बे के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध कमानी ऑडिटोरियम में सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स का वार्षिकोत्सव (सालाना जलसा) धूमधाम से मनाया गया।


इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर की विभिन्न ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा “वसुधैव कुटुंबकम्” (वन अर्थ, वन फ़ैमिली, वन फ़्यूचर)।
कार्यक्रम में सैनफोर्ट प्ले स्कूल, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली के द्वारा “कोरिया थीम” पर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको द्वारा दिखाए गए उत्साह ने कमानी ऑडिटोरियम को एक अलग ही ऊर्जा से भर दिया। सैनफोर्ट प्ले स्कूल मानसरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली की डायरेक्टर हेमलता शर्मा और संजीव शर्मा की लगन और मेहनत ने ३-४ साल के बच्चों की प्रतिभा को निखारा और उन्हें कमानी ऑडिटोरियम जैसे बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया, सभी उपस्थित अतिथियों ने जोरदार तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन संतोष कुमार राठौड़ और कविता राठौड़ के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से किया गया, साथ ही इस वर्ष सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स के महत्वपूर्ण १६ वर्ष पूरे किए है जो अपने आप में एक नई उपलब्धि है।

You may have missed