कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में रचाएंगे शादी, तीन दिन चलेगा निजी समारोह
बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी निजी जिंदगी को हमेशा सुर्खियों से दूर रखती हैं, लेकिन उनकी बहन और अभिनेत्री नूपुर सेनन इस मामले में उनसे अलग नजर आती हैं। भले ही नूपुर ने अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन उन्हें अक्सर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ देखा जाता रहा है। पिछले कुछ समय से दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेज थीं और अब इसे लेकर पुख्ता जानकारी सामने आ गई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों 11 जनवरी 2026 को राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी को तीन दिनों तक चलेंगी, जिसमें मुख्य विवाह समारोह 11 जनवरी को संपन्न होगा। इससे पहले दोनों की शादी की तारीख और स्थान को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसे लगभग तय माना जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि शादी को निजी रखते हुए परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। समारोह भव्य जरूर होगा, लेकिन इसमें सीमित संख्या में ही मेहमान शामिल होंगे। नूपुर और स्टेबिन दोनों ही नहीं चाहते कि शादी फिल्म और संगीत जगत की भीड़भाड़ वाला आयोजन बने, इसलिए इसे परिवार और पुराने दोस्तों के बीच सादगी के साथ मनाने की तैयारी है। समारोह के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की ओर से अब तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं और 2024 में स्टेबिन बेन ने अपने एक बयान में नूपुर के साथ अपने रिश्ते को खास बताया था, लेकिन फिलहाल कपल ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी है।
