50वीं अंतर-महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जेएस पीजी कॉलेज के छात्र आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

बदायूँ। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 50वीं अंतर-महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर पुरुष दौड़ में जे.एस.(पी. जी) कॉलेज, बदायूं के छात्र आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र को विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह जी के द्वारा मेडल , प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किया गया
इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव जी द्वारा आशीष को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कॉलेज द्वारा भविष्य में भी विश्वविद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में जे.एस. कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की गई।कार्यक्रम में कॉलेज डायरेक्टर जी के द्वारा कहा गया कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों के प्रोत्साहन के लिए सदैव प्रत्यनशील एवं प्रतिबद्ध रहेगा। कॉलेज स्तर पर प्रतियोगी छात्रों की तैयारी कॉलेज स्पोर्ट्स इंचार्ज छविराम सिंह के द्वारा कराई गई थी l

You may have missed