पाकिस्तान का पूर्व कप्तानऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने में बड़ा हाथ

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की. रमीज राजा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया की जीत का सेहरा रवि शास्त्री के मार्गदर्शन को पहनाया. रमीज राजा ने कहा कि रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को कभी कमजोर महसूस नहीं होने दिया.
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- ‘मैं रवि शास्त्री को जीत का श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने 36 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम के मनोबल को ऊंचा उठाया. जब टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, तब भी उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ऐसा माहौल बनाया कि युवा खिलाड़ियों को लगा ही नहीं कि वो किसी से कम हैं.’
इंग्लैंड की भारत में परीक्षा होगी-रमीज राजा
रमीज राजा ने साथ ही भारत-इंग्लैंड सीरीज पर भी बड़ी बात कही. रमीज राजा ने कहा कि इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए अच्छी तैयारी की है लेकिन हिंदुस्तान में उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है.
उन्होंने कहा, ‘अच्छी चीज यह है कि भारत के दूसरे और तीसरे दर्जे के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया में डटे रहे और उन्होंने आस्ट्रेलिया में दूसरी सीरीज जीती. अब उनके मुख्य खिलाड़ियों और विराट कोहली की वापसी के बाद आप उनके आत्मविश्वास के स्तर की कल्पना कर सकते हैं.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि इंग्लैंड पारंपरिक रूप से उपमहाद्वीप का दौरा करने वाली बेहतर टीम है और पहले स्थगित हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को भारतीय सीरीज से पहले कराना प्रभावी कदम था. इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पिछली विरोधी टीम थी और उसने 2012 में एलिस्टर कुक की कप्तानी में यह उपलब्धि हासिल की थी. रमीज ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘यह टेस्ट क्रिकेट की दो टॉप टीमों के बीच सीरीज है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा और मुझे न्यूजीलैंड की टीम उनके कप्तान (केन विलियमसन) के कारण पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि विदेशी दौरों पर इंग्लैंड ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है.’ रमीज ने कहा कि उपमहाद्वीप में कैसे खेला जाए इसे लेकर इंग्लैंड का रवैया हमेशा अन्य टीमों से अलग रहता है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड अपने दौरे का परफेक्ट कार्यक्रम तैयार करता है. वे श्रीलंका में खेलने के बाद भारत जा रहे हैं इसलिए अब उपमहाद्वीप के हालात के सामंजस्य बैठा चुके हैं. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आत्मविश्वास लेगी और यह अच्छी सीरीज होगी.’