विराट कोहली पंजाबी गानों के साथ जिम में बहा रहे हैं पसीना
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरु हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट अपने होटल के कमरे में साइकिलिंग करते नजर आए हैं, जिसका एक विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.विराट कोहली होटल लीला पैलेस के अपने कमरे पंजाबी गाना चलाकर वर्कआउट करते दिखाई दिए हैं. कोहली पंजाबी गानों को काफी पसंद करते हैं और आजकल वे इनका लुत्फ वर्कआउट करते हुए भी ले रहे हैं. कोहली ने अपनी वीडियो के कैप्सन में लिखा, ‘प्रोफेक म्यूजिक और जिम का सामान यही चाहिए आपको क्वारंटाइन के दिनों में. अगर आपकी इच्छा हो तो काम कहीं भी किया जा सकता है. आप सभी का दिन अच्छा हो.’

बेटी के जन्म के बाद पहली सीरीज खेलेंगे कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की पहली सीरीज होगी. कोहली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के पहले टेस्ट के बाद अपनी पहली बेटी के जन्म के लिए भारत वापस लौट आए थे. भारत ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मात्र 36 रनों पर आउट हो गए थे और भारत को वह टेस्ट 8 विकेट से गंवाना पड़ा था. हालांकि भारत ने बाद में वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
5 फरवरी से शुरू होगा घमासान
इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर 4 टेस्ट, 5 टी 20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) में शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकि दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
