कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए बैठक

बदायूं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक अजंता होटल में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की। बैठक में अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस के महासचिव चंद्र प्रकाश बाजपेई जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनकर आए थे। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं के विचार एक एक कर सुने और चुनाव के प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने बताया की जल्द जिले के सभी ब्लाकों में ब्लॉक निर्वाचन पदाधिकारी आ जाएंगे और ब्लाकों के सभी सदस्य अपने अपने ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य, जिला समिति सदस्य और डेलीगेट का चुनाव करेंगे ।

जिसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष देंगे। जिसके बाद जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। तिथि की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी की सलाह के बाद जिला को सूचित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाएगा। अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस के महासचिव चंद्र प्रकाश बाजपेई डीआरओ ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में उठकर खड़ा होते हुए देखना चाहता है। ऐसी स्थिति में हम सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर इस जनाकांक्षा पर खड़े उतरना एक बहुत बड़ी चुनौती है। उदयपुर के चिंतन शिविर के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब हम सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की उसी बुलंदी पर पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। जिस बुलंदी पर वह देश की एकता और अखंडता की रक्षा कर सकती हो उन्होंने कहा कि समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता अपनी अपनी रशीद बुक को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पास फीस सहित जमा कर दे जिससे संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पार्टी ने अब तक मुझे बहुत सम्मान दिया मेरा भी दायित्व है कि में निस्वार्थ पार्टी हाईकमान जो भी कार्य या पदभार सौपा जाएगा उसपर पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा बैठक में संचालन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने किया इस अवसर पर आतिफ खान, रामरतन पटेल, शफी अहमद, सुनीता सिंह अंकित चौहान, रफत अली, आकाश पाठक, अरबाज़ रजी,नदीम, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र चौहान, लोकपाल, नावेद, इशाक, रामपाल शाक्य, शिव ओम, वीरेश यादव, शिव शंकर, ओमवीर शाक्य, अनुग्रह, मुनेंद्र कन्नौजिया आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे

