अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

बदायूं। राजेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पंचम मोटर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की बदायूँ जिला कार्यकारिणी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई । मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया (प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन) विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र अग्रहरी प्रदेश महामंत्री अतिथि- प्रदीप अग्रवाल प्रदेश सचिव कार्यक्रम अध्यक्ष- राजेश गुप्ता, कार्यक्रम संचालन- शिव स्वरूप गुप्ता ने किया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वधान में एक वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है जिसमें पूरे देश से वैश्य समाज के लगभग 20000 पदाधिकारी शामिल होने जा रहे हैं एवं जिसमें वैश्य समाज के सभी मंत्री गढ़ एमपी एमएलए एमएलसी भी शामिल होंगे

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को एक मंच पर लाना है
वैश्य समाज की एकजुटता के लिए 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मेलन होगा।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने पत्र मित्रों से वार्ता के दौरान कहा कि 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में वैश्य बंधुओं की भारी सहभागिता सुनिश्चित किये जाने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष हलवासिया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में अस्सी फीसदी योगदान करने के बावजूद राजनीति के क्षेत्र में हम पिछड़े हुए हैं वैश्य समाज के 367 घटकों व उपवर्गों को मिलाकर हमारी आबादी कुल जनसंख्या की बीस फीसदी है। हमें एकजुट हो कर अपने ताकत की पहचान करानी होगी तभी हम अपने समाज को राजनीति के क्षेत्र में आगे ला सकते हैं। वैश्य समाज सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने व वैश्य समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक होने के बावजूद भी हमारा वैश्य समाज हमेशा से उपेक्षित रहा है।
अब वैश्य उपवर्ग एकसाथ संगठित हो कर आगे बढ रहे हैं उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि समाज की महिलाएं भी समाज में एकजुट होकर अपनी पहचान बनाए। उन्होंने कहा कि आज वैश्य समाज हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रहा है व्यापार, इंजीनियरिंग, शिक्षा, कला, चिकित्सा व प्रशासन के क्षेत्र में हमने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है हमारे लिए यह बडे़ अफसोस की बात है कि वैश्य समुदाय को सत्ता का वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिस पर उसका अधिकार है।
प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा की वैश्य समाज के संगठित न होने के कारण तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने दांव पेच से वैश्य वर्ग का उपयोग कर लेते हैं परंतु उसके बदले वैश्य वर्ग को कुछ भी हांसिल नहीं होता है। उन्होंने वैश्य समाज के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए चर्चा की और कहा कि 5 जून को हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भामा साह, राम मनोहर लोहिया व लाला लाजपत राय जैसी महान विभूतियां वैश्य समाज से हैं।
आज की बैठक में मुख्य रूप से धुर्व गुप्ता,राज कुमार बंसल, सुरेंद्र गुप्ता,सर्वेश गुप्ता सुबोध गोयल, अनिल कुमार गुप्ता (ठेकेदार) , अनिल अग्रवाल, मुकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,सौन्टू गुप्ता, विजय गुप्ता,मनोज गुप्ता (बिट्टन),नितीस गुप्ता,अनिल गुप्ता पापड़, पंकज गुप्ता बिनावर, प्रिंस गुप्ता , धर्मेंद्र गुप्ता,विवेक गुप्ता,संजीव गुप्ता एडवोकेट, सौरभ गुप्ता,शिव स्वरूप गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता, अजय गोयल,राकेश गुप्ता,महेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

