बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की। जनपद के 25 विभागों को 5473726 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अपनी कार्ययोजना बनाकर वन विभाग को उपलब्ध कराएं तथा समय से गड्ढा खुदाई का कार्य तेजी से कराया जाए। वृक्षारोपण को मानक के अनुसार कराया जाए जिसमें वृक्ष की लंबाई कम ना हो एवं उसकी देखरेख भी निरंतर की जाती रहे। कूड़ा निस्तारण केंद्र बिसौली में अपूर्ण एवं गुलड़िया का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन नगर पालिका नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है वहां कूड़ा निस्तारण का कार्य प्रारंभ किया जाए कूड़ा इधर-उधर ना फेंका जाए चिन्हित स्थानों पर ही पूरा डाला जाए। इस अवसर पर डीएफओ अशोक कुमार सिंह एवं सीएमओ प्रवीण कुमार वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।