पुलिस ने नाबालिग बालक के साथ कुकर्म का प्रयास करने वाले युवक को भेजा जेल

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक ने अपने घर में एक नाबालिग बालक के साथ मारपीट करने के बाद बालक के साथ गलत काम करने का प्रयास किया जिसकी परिजनो ने गलत काम करने वाले युवक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।

शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब पुलिस ने नगर में रहने वाले धीरेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 सोहन पाल निवासी मौहल्ला अयोध्यागंज थाना उझानी द्वारा अपने घर में एक नाबालिग बालक 14 वर्ष के साथ मारपीट कर कुकर्म करने का प्रयास किया गया था जिसकी परिजनो ने थाने में तहरीर दी थी।तहरीर मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ थाना उझानी पर दिनांक 29.01.2021 को मु.अ.सं. 43/21 धारा- 377/ 511/ 323 IPC व 7/18 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया।परिजनों के थाने में तहरीर देने के बाद धीरेंद्र उर्फ कल्लू घर से फरार हो गया। जिसको पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।मुखविर की सूचना मिलने पर एसआई संजय सिंह मय हमराह कांस्टेविल दीपक कुमार व महिला कांस्टेविल पायल रानी ने युवक को मानकपुर पुलिया पर बन्द पड़े रिलांयस पैट्रोल के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।

You may have missed