ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार मासूम समेत तीन घायल

उझानी।थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले दादा दादी बाइक द्वारा नाती को दवा दिलाने नगर के एक चिकित्सक के यहां आ रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक भटटे के समीप बाइक सवारो को पीछे से टक्कर मार दी।ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार दादा-दादी व मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बाइक चला रहे दादा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़कर थाने ले आयी।

शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी बुधपाल (45) पुत्र राम सिंह अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ बाइक द्वारा अपने दो वर्षीय नाती अंश को नगर के एक चिकित्सक के यहां दवा दिलाने आ रहे थे वह जैसे ही बुर्रा मार्ग पर एक भटटे के समीप आये तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार मासूम बच्चे समेत दादा-दादी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सड़क पर पड़े देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही एसआई महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बुधपाल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रैक्टर चालक विजयवीर निवासी मौहल्ला बहादुरगंज को हिरासत में ले लिया है।

You may have missed