मेडिकल कॉलेज में उपप्राचार्य ने वैक्सीन लगवाकर जलाई जागरूकता की अलख

कानपुर। जैसे-जैसे कोरोना वैक्सीनेशन के चरण बढ़ रहे हैं, वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ वर्कर खुद आगे आ रहे हैं। जागरूकता का आलम यह रहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के सेंटर पर डॉक्टर, जूनियर रेजीडेन्ट और कर्मचारी नाम न होने की शिकायत लेकर पहुंचे, ऐसे में प्राचार्य प्रो. आरबी कमल की पहल पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा और सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा कोविन पोर्टल पर रजिस्टर करा कर वैक्सीनेशन कराने के इंतजाम में जुटे रहे। यही वजह रही कि शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जिले में कोरोना वैक्सीनेशन  बेहतर स्थिति में पहुंच गया। दोपहर दो बजे तक 50 फीसद हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।

केपीएम में सुबह 10 बजे लगी वैक्सीन 

बिरहाना रोड स्थित कमलापत मेमोरियल अस्पताल (केपीएम) के वैक्सीनेशन सेंटर की सेशन साइट (बूथ) में सुबह 10 बजे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. जीके मिश्रा ने अस्पताल के सीएमएस को सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ। उसके उपरांत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) की  प्रभारी को कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई। वहां से एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के वार्ड तीन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए। यहां की छह सेशन साइट पर वैक्सीनेशन हो रहा था। यहां पर सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो रिचा गिरि को वैक्सीन लगाई गई। उनके बाद पैथालॉजी विभागाध्यक्ष प्रो महेंद्र सिंह को वैक्सीन लगाई गई। उसके उपरांत  ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरेंद्र कुमार को वैक्सीन लगी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरबी कमल और वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डॉ. सौरभ अग्रवाल वैक्सीनेशन उनका उत्साह बढ़ाते रहे। वैक्सीन लगवाने के लिए फैकल्टी और जूनियर रेजीडेन्ट से लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह था। सभी आकर अपने-अपने नाम सूची में चेक करा रहे थे। 

You may have missed