अलीगढ़ : थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बाडोल में अलाव पर ताप रहे युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव बाढ़ौल निवासी हरी चंद्र उर्फ बबलू (30) पुत्र फूल सिंह राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे वह गांव में ही अलाव पर ताप रहा था। उसी दौरान गांव का एक युवक गोवंशों को गांव की ओर दौड़ा कर ला रहा था। जिसका विरोध युवक हरी चंद करने लगा। विरोध करने पर आरोपित युवक व मृतक हरी चंद्र के बीच कहासुनी होने लगी तो वहां बैठे अन्य लोगों ने दोनों को समझाते हुए शांत कर दिया। ग्रामीणों के समझाने पर आरोपित युवक वहां से चला गया। मगर कुछ देर के बाद आरोपित युवक लाठी लेकर वापस आया और अलाव पर ताप रहे युवक पर लाठी से हमला बोलते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं युवक को बचाने आए गांव निवासी महीपाल सिंह भी आरोपित ने लाठी मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। युवक दो भाइयों में छोटा था, जो दो बच्चों का पिता भी था।