बिल्सी में 151 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन


बिल्सी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज गुरुवार को कोरोना से बचाओ के लिए टीकाकरण किया गया। यहां 151 कर्मचारियों ने पहुंच कर टीके लगवाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा,गौरव वर्मा ने बताया कि आज सीएचसी पर दो सेशन के तहत कोरोना वैक्सीन को लगाया गया। यहां स्वास्थ्य कर्मियों समेत 237 लोगों को टीका लगाने के लिए पंजीकरण किया गया था। जिसमें 151 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया टीका लगने के बाद किसी को कोई दिक्कत परेशानी नहीं हुई। इस मौके पर सीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

You may have missed