डीएम ने शुरु कराई जांच,राजस्व टीम की स्थलीय जांच पालिका प्रशासन-दुकानदारों में मचा हड़कंप बिल्सी। नगर के रामलीला ग्रांउड के निकट बने जिला पंचायत के डाक बंगला की भूमि पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध रुप से बनाई गई दुकानों की आज डीएम कुमार प्रशांत के निर्देश पर राजस्व टीम ने यहां पंहुच कर जांच शुरु कर दी है। जिससे पालिका प्रशासन में खासा हड़कंप मच गया है। एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह ने बताया कि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दंयमती वर्मा ने पिछले दिनों उन्होने एक शिकायती पत्र डीएम को सौंपा था। जिसमें उन्होने कहा था कि बिल्सी नगर में जिला पंचायत की भूमि पर डाक बंगला बना हुआ था। जिसके धराशायी होने के बाद नगर पालिका परिषद में उक्त भूमि पर अवैध रुप से दुकानों का निर्माण कराकर उनका आंवटन कर दिया है। जिससे जिला पंचायत को आर्थिक क्षति हुई है। जिसकी जांच कर दोषी पालिका प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद आज गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम ने यहां पंहुच कर इन दुकानों की नापतौल कर रिपोर्ट तैयार की। जिसमें पाया गया है कि उक्त दुकानों गाटा संख्या 678 पर बनाई गई है। जिसमें जिला पंचायत के डाक बंगले की भूमि अंकित है। एसडीएम ने बताया कि उक्त प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को शीघ्र भेजी जाएगी। ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं इसकी जांच शुरु होने के बाद पालिका प्रशासन एवं दुकान स्वामियों में खासा हड़कंप मच गया है।