मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही: मण्डलायुक्त

बदायूँ। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची में कहीं भी गड़बड़ी मिले तो सम्बंधित बीएलओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। मतदान केन्द्र खुले में न बनाए जाएं, एसडीएम स्वयं इसका निरीक्षण कर लें।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान एवं अन्य जिला सम्बंधित स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में कानून व्यवस्था, 50 लाख रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की।
उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम एवं सीओ गांवों में अवैध शराब को बनने से रोका जाए, अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। खुराफाती तत्वों पर मुचलका पाबंद किए जाएं। एडीएम और एसडीएम थानों का नियमित निरीक्षण करते रहें। 259 लम्वित चरिण प्रमाण पत्र देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लम्वित प्रमाण पत्रों को गति तेज कर जल्द से जल्द कराया जाए। गंगा एक्सप्रेस वे के अन्तर्गत बैनामों की कार्यवाही शुरू की जाए। अवकाश के दिनों में भी बैनामें कराए जाएं, साथ ही बैनामों की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराई जाए। एसडीएम सुनिश्चित करें कि अपने-अपने क्षेत्रों मंे सामुदायिक शौचालयांे एवं पंचायत भवनों के निर्माण कार्य समय से पूर्ण हों। इसका निरीक्षण करते रहें। समस्त प्रकार के निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक एवं मानक अनुसार ही होने चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समरेर में कार्य गुणवत्तापूर्वक व मानक अनुसार न होने पर सम्बंधित से 45 लाख रुपए की धनराशि की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएं। सम्बंधित विभाग निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बिल्डिंग को जल्द प्राप्त करें, विलंव न करें। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि पोल एवं बाॅक्स को गति तेज कर जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने में भी देरी न करें।