बदायूं। आज प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, बदायूं के सभागार पर बैंक का चतुर्थ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया! स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एस0 के0 गंधर्व द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 01.04.2019 को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक तथा प्रथमा बैंक के समामेलन के पश्चात प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक अस्तित्व में आया! आज हमारा बैंक 938 शाखाओं एवं 13 क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा 20 जनपदों के ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है! जिसमें बैंक की शाखाओं द्वारा कम ब्याज दर पर सभी वर्गों को ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है एवं उच्च ब्याज दर पर सावधि जमा की भी सुविधा है! क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा यह भी अवगत कराया गया की शाखाओं द्वारा नई स्कीम जैसे चिकित्सकों को संजीवनी योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण तथा किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए उनकी आवश्यकता अनुरूप ऋण योजनाओं के द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है! बैंक द्वारा बीमा व्यवसाय जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है तथा एक मुश्त योजना चलाकर किसानों को ऋण चुकता किए जाने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है! बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक अलखनाथ द्वारा किया गया!? इस अवसर पर क्षेत्र की शाखाओं से आए शाखा प्रबंधकों के अतिरिक्त, वरिष्ठ प्रबंधक रूपकिशोर,श्वेताँक सिंह, प्रदीप गुप्ता, विमल माहेश्वरी,अभिलाषा शुक्ला, प्रियंका, राशि, अमित गंगवार, मनोज जौहरी, अजय सक्सेना तथा अनिल गुप्ता मौजूद रहे!