बदायूँ। डीएम ने एसएसपी के साथ लालपुल, बालाजी मंदिर, नौशेरा, मेडिकल काॅलेज, बिल्सी बाईपास, आश्रय आवास, बिसौली बाईपास एवं मंडी समिति के निकट मझिया रोड समेत विभिन्न चैराहों का स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए है कि तीव्र मोड़ पर बोर्ड लगाकर सरल भाषा हिन्दी में सांकेतिक चिन्हों के साथ उनका अर्थ भी लिख दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गांे पर चैड़ीकरण की आवश्यकता है, वहां का चैड़ीकरण भी करा लिया जाए। एकल मार्ग के मोड़ों का भी चैड़ीकरण किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना कम होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बैठक आयोजित कर एआरटीओ सुहेल अहमद को निर्देश दिए कि कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि चिन्हित स्पाॅट्स पर तीव्र मोड़, स्पीड बे्रकर, साइनबोर्ड आदि का कार्य जल्द पूर्ण करें। जिन सड़कों पर सफेद पट्टी का कार्य नहीं हुआ है, या मिट गई है, वहां जल्द से जल्द सफेद पट्टी लगाई जाए, कोहरे में इसका बहुत महत्व हैैै। अभियान चलाकर ट्रेक्टर-ट्रालियों, बस एवं ट्रकांे सहित अन्य बाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जाएगा। निरंतर चालकों से अपील भी की जा रही है कि जीवन बहुमूल्य है इसलिए वाहनों के इंडीकेटर एवं हेडलाइट्स सही रखें, गति में कंट्रोल रखें। कहीं भी अवैध अतिक्रमण न होने पाए, विद्युत पोल जहां रास्तों में आ रहे हैं, जब तक उन्हें हटाया नहीं जा रहा है, उन पर भी रिफ्लेटर लगाए जाए एवं पोल शिफ्टिंग का कार्य भी तेज गति से किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी गंदगी न दिखने पाए, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।