बदायूँ। शीतलहरों को दृष्टिगत रखते हुए नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ रोडवेज़, रेलवे स्टेशन, बड़े सरकार, रेन बसेरे में जाकर गरीब, असहाय व निराश्रितों ज़रूरतमंदों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल वितरित किए। उन्हांेने देर रात शहर के चैराहों पर अलाव का भी निरीक्षण किया। आस-पास मिले गरीबों को कंबल वितरित किए। नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्ति ठंड की मार से पीड़ित न हो। ऐसे व्यक्तियों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण कराया जाये, जिससे वह ठंड के प्रकोप से बच सके। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए, ऐसे बेसहारा लोगों को रैनबसेरे में सोने की व्यवस्था रहे। इसके साथ साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रहे। चैराहों पर भी अलाव की व्यवस्था रहे एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में निरीक्षण करें एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित करें। एसएसपी ने कहा कि अपने आस-पास व सड़कों पर ठंड से ठिठुरते हुए असहाय लोगों को देखें तो अविलम्ब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि उनके लिए अलाव, कम्बल एवं सोने की व्यवस्था कर उन्हें ठंड से बचाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।