बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने जनपद बदायूं के समस्त नागरिकों को सूचना देते हुए अवगत कराया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कामर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही है जिसके हेल्पलाइन नंबर +911123012113, +911123014104, $911123017905 एवं 1800118797 (नई दिल्ली)है, ईमेल आईडी सिचुएशनरूम ऐडदीरेट एमईए.जीओवी.आईएन है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित है, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 0522-1070, मोबाइल नम्बर 9454441081, ईमेल आईडी राहत ऐटदीरेट एनआईसी.आईएन है। जनपद बदायूँ के निवासी जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे हैं, उनकी सूचना जनपद स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट बदायूं के दूरभाष नंबर 05832-266114 तथा मोबाइल नंबर 7505389289, 7505398940 पर निर्धारित प्रारूप पर की जा सकती है अथवा ईमेल आईडी डीडीएमएमएबदायूँ एटदीरेट जीमेल.कॉम पर ई-मेल कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप के कॉलम नंबर 1 में क्रम संख्या, 2 में यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी/व्यक्ति का नाम व फोटो, 3 में माता/ पिता का नाम, 4 में अभिभावक/संबंधी का नाम, 5 में माता/पिता/अभिभावक संबंधी का मोबाइल नंबर, 6 में जनपद का नाम, 7 में पूरा पता, 8 में किस कार्य के लिए यूक्रेन गए थे, 9 में फंसे व्यक्ति के यूक्रेन का पता, 10 में फंसे व्यक्ति का यूक्रेन में संपर्क दूरभाष नंबर, 11 में फंसा व्यक्ति वर्तमान में यूक्रेन में कहां पर है, 12 में विशेष विवरण अंकित करना है।