बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंहए उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्यए एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा के साथ शनिवार को मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रॉग रूम का विधानसभावार जायजा लिया और मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से परखाए साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। डीईओ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद पाई गई है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से मानक के अनुसार पूर्ण की जाएं। व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखा जाएए जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न होने पाए। मतगणना के दिन किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी एवं किस प्रकार से मतगणना से जुड़े लोगों को प्रवेश दिया जाएगा इसके लिए विचार विमर्श किया गया।डीईओ ने एसएसपी मंडी के साथ समिति का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभाओं के मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों और लोगों के आने.जाने तथा मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।