बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 10 मार्च को प्रातः 08 बजे से मंडी समिति बदायूँ में प्रारम्भ होगी। मतगणना को लेकर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट्स के में आने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं। मतगणना कार्मिक मुख्य द्वार गेट नं0 एक से वाहन सहित ड्यूटी कार्ड के साथ प्रवेश कर सकेंगे। अधिकारी भी इसी गेट से ही प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 112 बिसौली, 113 सहसवान, 114 बिल्सी एवं 115 बदायूँ के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट मण्डी समिति के गेट नं0 दो से प्रवेश करेंगे, उनके वाहन की पार्किंग मंडी के सामने खेत में होगी। विधानसभा क्षेत्र 116 शेखूपुर एवं 117 दातागंज के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट अनेजा ग्राउंड से प्रवेश करेंगे, उनके वाहन की पार्किंग भी अनेजा ग्राउंड में ही होगी। गेट नं0 दो से ही मीडिया बंधु मीडिया सेंटर के लिए प्रवेश कर सकेंगे। बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीईओ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद पाई गई है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ा रक्षा कवच बनाया गया है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, साथ ही मतगणना के दिन और अधिक सतर्क रहने को कहा। डीईओ ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीईओ ने अवगत कराया कि कोई भी प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट मतगणना परिसर में ज्वलनशीन पदार्थ, मोबाइल, कैल्कुलेटर, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबिलों पर ईवीएम से मतगणना होगी। डाक मतपत्रों के लिए बदायूँ विधानसभा में तीन एवं अन्य सभी विधानसभाओं में दो-दो टेबिलें लगाई जाएंगी। सर्विस मतदाताओं से प्राप्त इलैक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम(ईटीपीबीएस) की क्यूआर कोड की स्कैनिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक-एक अतिरिक्त टेबिल लगाई जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। डीईओ-एसएसपी ने मतगणना परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।