बाइक को बचाते कार पेड़ से टकराई,बाइक सवार पीछे से कार में घुसे,तीन घायल

उझानी।थाना क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर बाइक सवारो को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा ग्ई जिससे कार में सवार एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं कार के पीछे चल रहे बाइक सवार दंपति भी कार के टकराने के बाद पीछे से कार में जा घुसे जिससे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर ग्राम बुटला वोर्ड के समीप जिला अलीगढ़ के तारसौल निवासी मौहम्मद अख्तर अपनी पत्नी जीनत (55) व परिवार के साथ नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज में एक सगाई समारोह में आ रहे थे वह जैसे ही बुटला वोर्ड के समीप पहुंचे तभी अचानक बाइक सवार को बचाने के कारण कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार जीनत (55) गंभीर रूप से घायल हो गई।कार के पेड़ में ट्कराते ही कार के पीछे चल रहे बाइक सवार दंपति कार में जा घुसे जिससे बाइक पर सवार थाना उसहैत के रहने वाले हेमंत (24) व उनकी पत्नी प्रियंका (23) गंभीर रुप से घायल हो गए।राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

You may have missed