उझानी।थाना क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप व छोटा हाथी की आमने-सामने की जर्बदस्त टक्कर हो गई जिससे छोटे हाथी में सवार दो लोग उसमें बुरी तरह फंस गये।मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवको को बाहर निकाला वहीं दूसरी पिकअप का चालक भी घायल हो गया।पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
रविवार की दोपहर चार बजे के करीब थाना क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर ग्राम छतुईया मंदिर से आगे छोटे हाथी व पिकअप की आमने-सामने की जर्बदस्त टक्कर हो गई।दोनों वाहनों की टक्कर के बाद पिकअप पेड़ से जा टकराई जिससे पिकअप चला रहा ग्राम बल्लिया बरेली निवासी उसमान (35) पुत्र शाहब शाह घायल हो गया जबकि छोटे हाथी का हैल्पर सत्यवीर (21) पुत्र रामप्रकाश ग्राम गैली शाहजहांपुर निवासी व चालक मुकेश (23) पुत्र रामबहादुर ग्राम दौलतपुर शाहजहांपुर छोटे हाथी में बुरी तरह घायल होकर फंस गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसआई उदयवीर सिंह,एसआई अनिल मय फोर्स के पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से हैल्पर सत्यवीर को निकालकर उपचार को भेजा वहीं छोटे हाथी का चालक मुकेश घायल होकर बुरी तरह उसमें फंस गया।पुलिस व ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुकेश को छोटे हाथी में से बाहर निकालकर जिला अस्पताल उपचार को भेजा।सड़क के बीचों बीच टक्कर से हाइवे पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई वहीं मौका पाकर पिकअप का घायल चालक उसमान वहां से फरार हो गया।पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।यहां बताते चलें कि पिकअप सोरों से आ रही थी जबकि छोटा हाथी उझानी की तरफ से जा रहा था।