बरेली । बरेली के सुभाष नगर के गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के सेवानिर्वत प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा विकट जी अब हमारे बीच नहीं हैं। कल बुधवार को ही उनका निधन हुआ और आज उनका पार्थिव शरीर अग्नि को समर्पित किया गया। उनके शुभचिंतकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। श्री रमेश विकट बरेली मुरादाबाद मंडल से १९७२ एवम १९७८ में दो बार शिक्षक विधायक रहे। रमेश विकट जी ने लगभग पांच दशक तक उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के दिलों पर राज किया उनकी हर समस्या को विधानसभा में उठाया। हर दिल अजीज विकट जी ने शिक्षक समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया। यू पी के निजी कॉलेजों में काम करने वाले शिक्षकों को सरकारी सुविधा दिलाने का कार्य रमेश विकट जी के नेतृत्व में ही हुआ था। रमेश विकट को पार्क रोड, लखनऊ में दैनिक आज कार्यालय के सामने मकान मिला था। में दैनिक आज में १९८० में बरेली में दैनिक आज का ब्यूरो प्रमुख था। में जब भी लखनऊ जाता था तो रमेश विकट जी के मकान पर ही रुकता था। उन्ही के आवास पर पत्रकारों की महफिल जमती थी। विकट जी पत्रकारों में भी लोकप्रिय थे। विकट जी राधे श्याम कथा वाचक के भी प्रिय रहे। राधेश्याम जी की बदायूं रोड स्थित बगिया में वह आर्य समाज अनाथालय के प्रबंधक रहे चंद्र नारायण सक्सेना एडवोकेट ऊर्फ भ्राता जी के साथ रमेश विकट नियमित बगिया में जाते थे। विकट जी एक अच्छे वक्ता के साथ ही कविता लेखन भी करते थे। उन्होंने मां रेणुका पुस्तक भी लिखी। चंद्र नारायण सक्सेना के साथ आर्य समाज के प्रवचन में भी विकट जी ने मुंबई में प्रवचन दिया। जिसका विवरण मेने अपनी कलम बरेली की में भी प्रकाशित किया था। उनके पुत्र विनीत शर्मा अब रेलवे में है। इससे पूर्व विनीत शर्मा दैनिक जागरण में भी रहे। निर्भय सक्सेना