बदायूं। समाजवादी पार्टी ने समाजवादी युवजन सभा के तहत आज प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें बदायूं निवासी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी द्वारा बाराबंकी का प्रभारी मनोनीत किया गया हैं, सुल्तानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित समजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व में जो भी जिम्मेदारी दी है उसका सफलतापूर्वक निर्वहन किया जाएगा । सुल्तानी ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को लैपटॉप दिया जाएगा,केवल आईटी सेक्टर में ही 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कन्या विद्या धन योजना के तहत 12वीं पास छात्राओं को एकमुश्त ₹36000 की राशि दी जाएगी, उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही हैं। विगत चार चरणों में यह साबित हो गया 2022 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश की आम जनता के सपने साकार करेगी।