कोराना से अंतिम युद्ध का शंखनाद
वजीरगंज।कोराना से अंतिम युद्ध का शंखनाद करने के बाद अब इस लड़ाई का दूसरा चरण 22 जनवरी शुक्रवार को सीएचसी सैदपुर पर वैक्सीनेशन आयोजन किया गया। एमओआईसी प्रभारी डा०फिरासत हुसैन अंसारी ने भी कोविड19 का टीका लगवाया । केन्द्र पर वैकसीनेशन प्रभारी की निगरानी में कराया गया।केन्द्र पर दो वैक्सीनेशन रूम की तैयारी की गई।
जिले भर में शनिवार को पहला टीकाकरण किया गया था।इसके बाद शासन के निर्देश पर 22 जनवरी को केन्द्रों पर टीकाकरण कराया गया। एमओआईसी डा०फिरासत हुसैन ने वताया कि सूची में 200 लोगों के नाम थे वैक्सीनेशन के लिए 22 वाइल प्राप्त हुई हेै, जिनमें से 151लोगों का टीकाकरण किया गया। सबसे अच्छी बात यह रही कि वैक्सीनेशन करवाने वाले किसी भी लाभार्थी में साइड इफैक्ट के गंभीर लक्ष्ण नहीं मिले। हालांकि कुछ लोगों को सिर में भारीपन, हल्का बुखार, वॉमेटिंग, लूज मोशन और बीपी हाई होने की शिकायत हुई थी, लेकिन फिलहाल सभी स्वस्थ हैं। इनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी और अधिकांश लोग बिना दवा लिए ही सही हो गए। प्रभारी ने वताया शासन स्तर से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए 22 जनवरी शुक्रवार को कोविड19 टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी की गई ।सूची के आधार पर पंजीकृत कराने को अलग-अलग दो रिसेप्शन बनाए गए। जिससे किसी लाभार्थी को पंजीकृत व कार्ड वनवाने में कराने कोई दिक्कत ना हो।इस मौके पर डा०फरनाज,डा०राजीव वाष्णेय,डा०इमरान वेग,डा०सतीश चन्द्र,बीपीएम मो०उवैश,वीसीपीएम निर्विकार सिंह,प्रेमवीर सिंह वघेल,कॉन्सलर अतुल मिश्रा,श्वेता मिनोचा, नवाव मियां,इकवाल अहमद, फार्मेसिस्ट ब्रजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार,अमित कुमार,अतुल कुमार, वैक्सीनेटर टीम में एएनएम विजयन्ती देवी,शालिनी सक्सेना,जैवा,मरियम,एसआई संजय कुमार कॉन्स्टेबल शमशेर सिंह मौजूद रहे।
