राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण
बदायूँ। सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8184 मामलों के निस्तारण किया गया जिनमें प्री-लिटीगेशन वादों में विभिन्न-विभिन्न बैंकों/विभागों के 5735 मामलों का निस्तारण किया गया। जिनमें विभिन्न-विभिन्न बैंकों के 989 मामलें, भारत संचार निगम लिमिटेड के 11 मामले, विद्युत बिलों के 1073 मामलें, जलकर आदि के 945 मामलें, तथा राजस्व के 2717 मामले थे। इस प्रकार अंकन रू. 33,87,87,111.00 की धनराषि के मामलों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार उक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के दिशा- निर्देशन में आज दिनांक 12-12-2020 को समय पूर्वाह्न 10 बजे से जनपद बदायूँ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जफ़ीर अहमद, जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महोदय की अध्यक्षता में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में 3,65,26,637.00 रू की धनराशि 2449 मामलें निस्तारित किये गये। जिनमें से फौजदारी के 912 वाद, विद्युत अधिनियम के 391 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचनों के 41 वाद, वैवाहिक वादों के 28 वाद, अन्य दीवानी वाद 53, अन्य वाद 262 फौजदारी एवं राजस्व के 762 वादो का निस्तारण किया गया। उक्त लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालयों द्वारा पति-पत्नी के जोड़ों का समझौता सफल करवाया गया। जिन्हें वरमाला पहनवाकर शुभकामानाओं के सहित साथ-साथ घर विदा किया गया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय के न्यायाधीशगण राजकुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ, देव राज प्रसाद सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-1/ मानवाधिकार अधिनियम, बदायूँ, श्रीमती मचला अग्रवाल, माननीय विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी.(पी.ए.)एक्ट, बदायूँ, श्री शक्ति पुत्र तोमर, माननीय विशेष न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-3, बदायूँ, श्री रविकान्त माननीय विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय सं0-4, बदायूँ, श्री राजकुमार-तृतीय माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-12,, बदायूँ, श्रीमती राखी दीक्षित, माननीय अपर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बदायूँ, श्री सुबोध वाष्र्णेय, माननीय अपर विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, न्यायालय सं.-3 बदायूँ, श्री मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, माननीय सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूँ, श्री राकेश कुमार तिवारी माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायाधीश(महिलाओं के प्रति अपराध), बदायूँ, श्रीमती सारिका गोयल, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायाधीश, बदायूँ, श्री राजीव कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बदायूँ श्रीमती संगीता, सिविल जज (सी0डि0), बदायूँ, डॉ. देवेन्द्र सिंह फौजदार, अपर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-2 बदायूँ , सुश्री नगमा खान सिविल जज (जू0डि0),बदायूँ, सुश्री अंकिता सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-2 बदायूँ, सुश्री आंचल अधाना अपर सिविल जज (जू0डि0), न्यायालय सं0-3 बदायूँ, आदि अन्य अधिकारीगण के अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, इण्डियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक, आई.डी.बी.आई. बैंक एवं भारत संचार निगम लि. के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, स्वयंसेवीगण एवं वादकारीगण उपस्थित हुए।