नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को सुबह-सुबह काफी कोहरा देखने को मिला. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. यह तस्वीर अक्षरधाम और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का है. आप देख सकते हैं कि कोहरे की वजह से स्पष्ट कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे में आज न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तेज हवाओं की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था. न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है क्योंकि बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं.