बिल्सी। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन जिलाध्यक्ष सरफाराज हुसैन ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी मज़म्मत करते हुए कहा कि अगर कोई चाहे कि हम एआईएमआईएम के लोग हमारे कायद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब गरीब मज़लूम किसान, नौजवान, दलित, पिछड़े और मुसलमानों की आवाज़ उठाना बंदूक के भय से छोड़ देगें तो यह उनकी भूल है क्योंकि एआईएमआईएम डरने वालों की जमात नहीं है और उत्तर प्रदेश में यह साबित हो गया कि इस प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और उनके हौसले बुलंद है। यह घटना लोकतंत्र को कमजोर करती है। विपक्षी दल बंदूक के बल पर सियासत करना चाहते है जो कानून और जम्हुरी निजाम के लिए खतरनाक है। अपराधियों का ताल्लुक एक विशेष दल से है जो अपराध मुक्त प्रदेश की बात करता है। हम एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की सुरक्षा की मांग चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से करते हैं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं ताकि इस तरह की पुर्नावृत्ति न हो सके।