बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को रामपुर गार्डन स्थित प्रदीप माधवार के निवास स्थान पर रानी स्मृति सम्मान एवं संस्मरण समारोह में साहित्य और संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती शकुन सक्सेना को प्रथम रानी स्मृति सम्मान दिया गया।शकुन को सम्मान स्वरूप हार, शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, मधु वर्मा, रीता सक्सेना तथा प्रदीप माधवार ने प्रदान किया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके अतिथियों द्वारा किया गया। माँ शारदे की वंदना मधु वर्मा ने, वन्देमातरम और क्लब का आव्हान गीत रीता सक्सेना, शशि बाला वर्मा और शकुन सक्सेना ने प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत प्रदीप माधवार ने किया। इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ. सुरेश रस्तोगी, निर्भय सक्सेना, के. बी. अग्रवाल, शचीन्द्र सक्सेना और सत्येन्द्र सक्सेना ने प्रसंग साझा किए। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। राजीव सक्सेना, अजय कुमार, चित्रा जौहरी, सीमा वर्मा,संदीप अग्रवाल, रमेश रंजन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।