बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में आज शुक्रवार को मेरे सपनों का भारत विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य छात्र.छात्राओं में अंतर्निहित एक आलोचक विश्लेषक समीक्षक की प्रतिभा की खोज करना था। प्राचार्या डाण्वसुधा श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि जनसंख्या किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होती है। एक शिक्षित और जागरूक नागरिक राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों और सरोकारों के प्रति सजग होता है। जिससे जिस राष्ट्र की कल्पना उसके मस्तिष्क में है। उसे वह साकार कर सके। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ डॉली के नेतृत्व में संपन्न हुई। निर्णायक मंडल द्वारा निबंध प्रतियोगिता में सोनी चौहान शालिनी रचना.प्रथम शालू चौहान मोनिका. द्वितीय एवं रिंकी.अदिति शर्मा.तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डाण्शाहबुद्दीन अली खान डॉ सतीश सिंह यादव डॉ पंकज कुमार सिंह आराधना वर्मा रहीस सुभाष सुधाकर सूरज पाल आदि मौजूद रहे।