मंदिर निर्माण को बाबा ग्रुप ने दिए ढाई लाख


बिल्सी। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए आज शुक्रवार को नगर के बाबा ग्रुप के संचालक नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय एवं अनुज वार्ष्णेय ने दो लाख 55 हजार रुपये का चेक क्षेत्रीय विधायक आरके शर्मा को भेंट किया। उन्होंने ये धनराशि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए धन संचय अभियान के तहत दी। इसमें हर कोई अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार आर्थिक राशि दान दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मंदिर ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। इस मौक़े पर संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद कुमारए बदायूँ नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयलए रुपा माहेश्वरीए रोहित सक्सेनाए मोहित गुप्ताए अरुण कुमारए जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed