धूमधाम से मनाया जैन कालेज का स्थापना दिवस
छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया
फांउडर शिक्षकों छात्रों को किया सम्मानित
बिल्सी। नगर के नन्नूमल जैन इंटर कालेज का 50वां स्थापना आज शुक्रवार को स्वर्ण जंयती समारोह के रुप में धूमधाम से मनाया गया। यहां छात्रों ने धार्मिक.देश भक्ति गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र.छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सबसे पहले कालेज के प्रबंधक शरत कुमार जैन.अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कालेज के संस्थापक एवं प्रबंधक रहे स्वर्गीय अमरचंद्र जैन और नन्नूमल जैन के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। उन्होने बच्चों के सर्वागीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि कालेज के संस्थापक रहे अमरचंद्र जैन ने हमेशा शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास किया।

साथ ही उनका प्रयास रहा कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। इसके बाद छात्र राधाए अंजलिए किरनए श्वेताए नव ज्योति ने भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना पेश की। इसके बाद आयुषि भारद्वाज ने स्वागत गीत पेश किया। इसी क्रम में नीलमए शिल्पीए डॉलीए समीक्षाए अंशिकाए अजंलिए अमनए राहुलए विक्कीए जितेंद्रए अजयए आर्यन आदि ने फिल्मी गानों की धुनों काफी सुंदर ढंग से डांस पेश किया। जिसने सभी का मनमोह लिया। इससे पहले कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने स्थापना दिवस की आख्या प्रस्तुत की। इसके बाद प्रबंधक शरत कुमार जैनए अध्यक्ष अनिल जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा फाउंडर शिक्षक नरेंद्र मोहन जौहरीए उमेश प्रकाश सक्सेना एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखवीर सिंह चौहानए राकेश सोनीए सतीश माहेश्वरीए जेपी लड्डाए चंद्रसैन माहेश्वरीए इंद्रा माहेश्वरीए डाण्राजकमलए सीपी सिंहए अजय गिरिए देवेंद्र राठौरए सुधाकर शर्माए सतीश जैनए ऋषिपाल सिंहए लवकुमारए सोहिल आदि मौजूद रहे।
