उझानी।नगर में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के बिल्सी विधायक ने कार्यकर्ताओ के साथ नगर में घूमकर दुकानो व घरों से जाकर श्री राम मंदिर निर्माण को धन संग्रह किया।श्रीराम मंदिर निर्माण को धन संग्रह निधि में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शुक्रवार की सुवह नगर में भाजपा के बिल्सी विधायक आर०के० शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता नगर प्रमुख पश्चिमी उझानी के किशन चन्द्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष अखिल अग्रवाल,राजीव गोयल,पवन वाष्णेय,राहुल शंखधार,शंकर रूद्र गुप्ता,अमित शर्मा उर्फ रेशू शर्मा,अंकित वाष्णेय,मोहित राज शर्मा,प्रशांत वाष्णेय,रोहन,मोंटी,राहुल,जितेंद्र आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर में दुकानदारो व उनके घर जाकर श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर धन संग्रह किया जिसमें नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान के तहत बिल्सी विधायक आर०के० शर्मा ने कहा कि सभी लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसलिए सभी लोग श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।