सहसवान ।बिल्सी विधानसभा 114 से आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सहसवान पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां को बिल्सी 114 विधानसभा से अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है इनके आने से सभी समीकरण डगमगा गए जो भी पार्टी अपनी जीत सुनाश्चित मान रही थी बाबर मियां के आने से सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में काफी संघर्ष करने के लिए विवश होना पड़ेगा क्योंकि सहसवान मीर घराने से ताल्लुक रखने वाले एक शख्सियत हैं जिनकी पहचान पूरे बरेली मंडल में एक साफ स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति के रूप में है । इसी तरह इनके परिवार में तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय नन्हे मियां एवं एक बार इनके चाचा स्वर्गीय अच्छे मियां , पालिका अध्यक्ष मीर यसूस अली उर्फ मुन्नू मियां , मां चेयरमैन, चाची रहे हैं इससे क्यास लगाए जा रहे हैं की बिल्सी विधानसभा के समीकरण बदलने में बाबर मियां की भूमिका अहम रहेगी अब समय तय करेगा वहां पर कौन विजय रहेगा