पूर्व कॉर्डिनेटर बुधपाल सिंह समेत 400 बसपाई बने भाजपाई : राकेश मिश्रा

बदायूँ में इस बार भाजपा लगायेगी सिक्सर : राजीव कुमार गुप्ता
अनुसूचित जाति, जनजाति का सम्मान भाजपा में ही सम्भव : बुधपाल सिंह
बदायूं । जनपद में आज बसपा में बड़ी बगावत सामने आई, एक बड़ा धड़ा टूट कर भाजपा में शामिल हो गया। चार सौ से अधिक बसपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता और जिला प्रभारी राकेश मिश्रा के समक्ष बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर बुधपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष किशन बाबू भारती, दातागंज के पूर्व विधानसभा महासचिव अजब सिंह, पूर्व प्रधान मथुरा प्रसाद, प्रधान अवधेश कुमार, बीडीसी सदस्य महेश चंद्र, दातागंज के महासचिव प्यारे लाल, दातागंज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रनवीर सिंह, प्रधान वीरेंद्र कुमार, कादरचौक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनेक पाल सिंह, बीडीसी सदस्य राजकुमार, दातागंज के बसपा महासचिव शेर सिंह के साथ चार सौ से अधिक बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने सभी का भाजपा परिवार में पटका पहनाकर स्वागत किया।
बसपा छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगो ने एक स्वर में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए, इससे पार्टी कार्यालय गुंजायमान हो गया, पार्टी कार्यालय में आज मेला जैसा माहौल हो गया।
वही इस भगदड़ औऱ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के बगावत करने से बसपा प्रत्याशियों में हताशा व निराशा फैल गई है। बसपा खेमे में मायूसी छा गई है। सभी नए सदस्यों ने मोदी और योगी की नीतियों की सराहना करते हुए भाजपा के प्रति अपनी आस्था व निष्ठा प्रकट की।
आज बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में मेशनाथ, सूरजपाल, आशाराम, रामसहाय, नेमचंद सागर, सत्यवान सागर, पुष्पेंद्र सागर, रामनरेश, धीर सिंह, कुँवरलाल, जगवीर, प्रदीप, राकेश, जगवीर सिंह, सुनील, अरविंद, महावीर, नन्हे लाल, महावीर, वीरपाल, ओमपाल, पयारे लाल, मुंशी लाल, पप्पू गौतम, राजकुमार, ब्रजेश, राजेन्द्र, विमनेश, राजेश्वर, आर्येन्दर, गुड्डू, जगपाल सिंह यादव, वीरेन्द्र यादव, संजू यादव, भूरे यादव,राजाराम, नेतराम, अनेकपल, अरविंद , कुँवरपाल, मोतीलाल, ओमकार, अमर सिंह, सियनन्द, ठाकुर पाल सिंह, मिलाल, हेम सिंह, ओमेंद्र, सत्यपाल, राजकुमार, विन्दप्रताप, बब्लू, पप्पू सिंह गौतम समेत चार सौ से अधिक बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता विधायक राजीव कुमार सिंह विधायक धर्मेंद्र शाक्य प्रदेश मंत्री डीपी भारती भाजपा नेता दयाराम व्यास राजीव राठौर अरशद अल्वी आतिफ निजामी एमपी सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
