उझानी।सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी सुरेश पुत्र अमर सिंह को सहसवान तिराहा से बीस ली० कच्ची शराब व ज्ञान कोल्ड स्टोर के पास से मौहल्ला नरायणगंज इंद्रा कॉलोनी निवासी नेत्रपाल पुत्र रमेशचन्द्र को मंडी तिराहा से बीस ली० कच्ची शराब, मौहल्ला नझियाई निवासी रामखिलाड़ी को बीस ली० कच्ची शराब व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीरगंज में रामबाबू के मकान से ग्राम अमीरगंज निवासी भूरे पुत्र मेमन के पास से सौ ली० कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व चार किलो यूरिया, ग्राम हुसैनपुर पुख्ता निवासी लाखन सिंह पुत्र रामलाल व सत्यवीर पुत्र सोरन को गांव के ही शिव मंदिर के पास से उनके कब्जे से तीस-तीस ली० कच्ची शराब, ग्राम अमीरगंज निवासी महेंद्र पुत्र नत्थू को धौरेरा जाने वाले रास्ते से तीस ली० कच्ची शराब, ग्राम रियोनईया निवासी बच्चन पुत्र राम गुलाम को उल्हेतापुर जाने वाले मार्ग से तीस ली० कच्ची शराब, ग्राम अमीरगंज निवासी सोहन लाल पुत्र रमेश के मकान से अस्सी ली० कच्ची शराब, ग्राम अमीरगंज निवासी सतीश पुत्र खुशीराम व जगदीश पुत्र राम बिलास को अमीरगंज पुलिया से तीस-तीस ली० कच्ची शराब, ग्राम हुसैनपुर पुख्ता निवासी सत्यपाल पुत्र नेकसू से तीस ली० कच्ची शराब, ग्राम हुसैनपुर पुख्ता निवासी कुंवरपाल पुत्र राम प्रसाद व अनार सिंह पुत्र कुंवरपाल को पाठकपुर मोड़ से चालीस-चालीस ली० कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।