गणतंत्र दिवस तक सिरासौल में खुल जाएगी पुलिस चौकी


सीओ ने गांव पंहुचकर ग्रामसभा की भूमि देखी
बिल्सी। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक एवं मार्ग दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उझानी.बिल्सी मार्ग स्थित गांव सिरासौल में गणतंत्र दिवस तक पुलिस चौकी स्थापित हो जाएगी। जिसके लिए आज गुरुवार को सीओ बिल्सी अनिरुध्द सिंह ने इनके लिए गांव में ग्रामसभा की भूमि पर पूर्व रही पुलिस चौकी के भवन में स्थापित करने के लिए प्रधान चंद्रपाल सिंह शाक्य ने अपनी सहमति दे दी है। वहीं गांव में पुलिस चौकी के स्थापना होने की खबर पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। सीओ ने बताया कि जब से उझानी.बिल्सी मार्ग का निर्माण हुआ है तब से इस पर आएं दिन मार्ग दुर्घटनाओं के अलावा आपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी तेज गति से बढ़ा है। जिसमें कभी.कभी पुलिस के समय पर न पहुंचने के कारण मार्ग दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मौत भी हो जाती है। जहां पुलिस नियमित रुप से नहीं पंहुच पाती है। जिससे इस गांव के अलावा आसपास के गांवों में आपसी झगड़े उग्र रुप धारण कर लेते है। इस गांव में पुलिस चौकी के खुल जाने के बाद आपसी झगड़ों में काफी गिरावट आएगी। साथ की आपराधिक घटनाएं भी कम होगी। बताते है कि गांव सिरासौल में पुलिस चौकी की स्थापना हो जाती है तो यहां की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि यहां पुलिस चौकी 26 जनवरी ;गणतंत्र दिवसद्ध तक स्थापित होने की संभावना है।

You may have missed