एसडीएम ने किया उघैती थाने का निरीक्षण बिल्सी। एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह ने आज गुरुवार को उघैती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वह करीब तीन बजे यहां पंहुचे। उन्होने सबसे पहले समाधान दिवस के रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद मैस को देखा। जहां खाने की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद हवाताल को देखाएजिसमें कोई मुलजिम नहीं मिला। परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण किए जाने की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश एसएचओ को दिए। महिलाओं के लिए तैयार किए महिला हेल्प डेस्कए पेयजल सुविधा एवं रिकार्ड का रख.रखाव का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। विगत वर्ष की तुलना में बढ़े मिले अपराधों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कार्यालय में पंहुच कर सीसीटीएन पर तैनात कांसटेविलों से विस्तार से जानकारी ली। साथ ही किसी तरह की तकनीकी को लेकर परेशानी न होने इसलिए समय.समय पर प्रभारी को अवगत कराते रहे। यहां मौजूद सभी शस्त्रों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर एसआई शिवराज सिंह समेत स्टाफ मौजूद मिला।