कर्नाटक : आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन-(आईरा) के बैनर तले ‘आईरा वार्ता’ हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र और ‘आईरा न्यूज नेटवर्क’ नामक न्यूज एजेन्सी एवं आनलाइन न्यूज पोर्टल का उद्घाटन बंगलौर (कर्नाटक) में किया गया । मुख्य अतिथि खाद्य एवं सप्लाई मंत्रीे के गोपालैया ,आईरा चेयरमैन डॉ तारिक़ ज़की ,साई राम प्रसाद गरुजी, द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधि विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आईरा संगठन के चेयरमैन ,एवम आईरा वार्ता, आईरा न्यूज़ नेटवर्क के मुख्य संपादक डॉ तारिक़ ज़की ने सुजय जादव, को बैंगलोर ब्यूरो चीफ रूरल, व अमल मैरी को बैंगलोर ब्यूरो चीफ अर्बन , विनय कुमार को फोटोग्राफर, व डॉ सुरेश कुमार पेंडेम को कॉर्डिनेटर के नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवम सप्लाई मंत्री गोपालैया ने डॉ तारिक़ ज़की सुजय जादव ,अमल मैरी, सहित चैनल से जुड़े सभी लोगो को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। आईरा न्यूज़ आम आदमी की आवाज बुलंद बन कर उनको न्याय और सरकारी योजनाओं को उनतक पहुंचने मे उनकी मदद करेगा।अंत मे उन्होंने चैनल को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। मुख्य अतिथि , दक्षिण शिरडी इंटरनेशनल ट्रस्ट के फाउंडर, श्री साई राम प्रसाद गुरु ने चैनल को अपनी शुभकामनाये और आशीर्वाद देते हुए कहा कि मीडिया समाज के विकास के लिए एक महत्पूर्ण अंग है। आईरा न्यूज़ समाज के विकास के लिए मील का पत्तर साबित होगा। इस अवसर पर ड्रीम इंडिया नेटवर्क चर्च के फादर एडवर्ड, आईरा साउथ इंडिया सेक्रेटरी उमेश दी, आईरा स्पोक पर्सन डॉ सुरेश कुमार पेंडेम, आईरा सेक्टरी हरीश आर,फ़िल्म एक्टर,ड्रामा आर्टिस्ट पंकजा रविशंकर आदि लोगो ने अपने विचार रख चैनल को पूर्ण सहयोग और शुभकामनाये दी। इस अवसर पर बैंगलोर के तमाम पत्रकार ,और मीडिया हाउस के लोग उपस्थित रहे।