बदायूँ: गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी असि प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन एवं नेतृत्व में एवं प्राचार्या डॉ० गार्गी बुलबुल के संरक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाव बेटी पढ़ाव एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेविका कु० पलक वर्मा, पल्लवी देवी, रितु कश्यप, मेघा पटेल, नैनशी पटेल, शिवांगी,प्रियंका देवी, अर्चना आदि ने लघु नाटिका बेटी हैं तो कल है बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के मंचन के माध्यम से लिंग आधारित गर्भपात की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल ने बताया कि हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। बेटा बेटी एक समान है इनसे ही जीवन है।आइए कन्या के जन्म का उत्सव मनाएं। कार्यक्रम अधिकारी असि प्रोफेसर सरला देवी ने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी वोट देने की महाशक्ति को समझना चाहिए क्योंकि उनके द्धारा किए गए एक वोट से ही देश की किस्मत बदल सकती है। राष्ट्र के विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि हमारे देश से महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी बेरोजगारी आदि की समस्याओं का जड़ से खात्मा हो सके और हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सके, क्योंकि किसी भी देश के मतदाता ही देश के विकास की तस्वीर तय करते हैं।इस अवसर पर पोस्टर एवं गीत प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से आपके वोट से आऐगा बदलाव, समाज सुधरेगा, कम होगा तनाव । करे राष्ट्र का जो उत्थान,करें उसी को हम मतदान । एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार । आपका वोट ही आपकी आवाज है । लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार। घर-घर अलख जगाएँगे, मतदाता जागरूक बनाएँगे,आदि लोगों को जागरूक किया। प्रथम स्थान मेघा पटेल ने द्वितीय स्थान पर कु० पलक वर्मा एवं तृतीय स्थान पर नैनशी एवं अर्चना रही। प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल एवं कार्यक्रम अधिकारी सरला ने सभी स्थान प्राप्त स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।सभी स्वयंसेविकाओं की सक्रिय सहभागिता रही।