राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस ने किया स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर युवा उत्सव का आयोजन
बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एक्शन प्लान के चौथे दिन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई तथा युवा उत्सव के रूप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में एवं मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ राकेश कुमार जायसवाल,डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ नीरज कुमार के साथ सभी स्वच्छता एक्शन प्लान से जुड़े हुए स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ राकेश जायसवाल ने कहा कि जिस भारतीय दर्शन एवं संस्कृति से विश्व शांति के साथ मानव धर्म को स्थापित किया जा सकता है उसे स्वामी जी ने वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित एवं पुनर्प्रतिष्ठित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैश्विक मानवीय चेतना को जागृत करने वाले एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने धर्म के नाम पर चल रहे ढोंग और पाखंड को बहिष्कृत करते हुए सामाजिक समता और मानवीयता पर विशेष बल दिया।
युवा उत्सव के अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांगी अंजू और हेमलता की टोली को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से शिवांगी सक्सेना एवं साक्षी गुप्ता शिल्पी सिंह,दीपमाला और आंचल वर्मा की टोली रही। तीसरा स्थान नीतू को प्राप्त हुआ। मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए पोस्टर में पहला स्थान शिवांगी को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर अंजू एवं तीसरे स्थान पर प्रशांत रहे। जबकि स्वच्छता के विषय पर बनाए गए पोस्टर में पहला स्थान अंजू को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर शिवांगी एवं तीसरे स्थान पर अंशिका सोलंकी रही।स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए ही स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पहला स्थान एम ए प्रथम वर्ष की कुमारी शिल्पी सिंह को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर एकता सक्सेना एवं तीसरे स्थान पर राखी रही।
निर्णायक की भूमिका में डॉ नीरज कुमार एवं विजेंद्र सिंह रहे।इस अवसर पर डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद्र, डॉ गौरव सिंह,कुणाल शर्मा,सचिन यादव, विवेक यादव,विनीत कुमार, सिकल कुमार, सोनू , शीतल, सीमा, पूनम, साक्षी,आरती, स्नेहा पांडे, अनामिका शाक्य, वर्षा,रिंकू कश्यप,अमित कुमार,रागिनी,करिश्मा, मंजू वर्मा, खुशबू ,प्रदीप यादव, अचल यादव, पायल जादौन, प्रिया,समरीन,अतुल, हेमलता,आदित्य यादव,आशीष, गोविन्द,अन्विशा आदि उपस्थित थे