बदायूं। शहर का ब्लूमिंगडेल स्कूल सी॰बी॰एस॰ई व यूनिसेफ़ की संयुक्त कार्यशाला में चयनित हुआ है।इस कार्य शाला में सम्पूर्ण भारत देश से लगभग 100 सी॰बी॰एस॰ई स्कूल चुने गए थे जिसमें ब्लूमिंगडेल एक है।इस ऑनलाइन कार्यशाला का आज उदघाटन हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़-चढ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्यवक्ता प्रीति नस्सा श्री राम यूनिवर्सल स्कूल रोहतक से,इंदू राणा,श्री जी इंटरनैशनल स्कूल सोनीपत से व जयाकृष्णन वी मारिया मॉंटेसॉरी स्कूल केरल से रहे।इस प्रकार की ऑनलाइन कार्यशाला से बच्चों का मनोबल बड़ता है।स्कूल के कम्प्यूटर टीचर मोहिउद्दीन का इसमें विशेष सहयोग रहा व अंत में प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता व श्वेता मेहँदीरत्ता ने सभी का उत्साहवर्धन किया।