नियमित रूप से किया जाए टीकाकरण : मण्डलायुक्त
बदायूं। मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली आर0 रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, सीएमओ डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि की व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत प्रथम डोज एवं 75 प्रतिशत व्यक्तियों को द्वितीय डोज दिनांक 20 जनवरी 2022 तक सुनिश्ति कराये जाने, दिनांक 15 जनवरी 2022 तक 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को शत-प्रतिशत टीके की प्रथम डोज दिए जाने, निगरानी समितियां एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स (आई0सी0सी0सी0) की पूर्ण सक्रियता, निगरानी समितियों द्वारा बिना टीकाकरण व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराये जाने, होम आईसोलेशन में गए लोगों के साथ चिकित्सकों का संवाद तथा निगरानी समितियों का सक्रिय योगदान, कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों के होम आइसोलेशन में इलाज एवं उनकी निरंतर मॉनीटरिंग, प्रत्येक कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों को मेडिसिन किट की उपलब्धता, कोविड के उपचार में उपयोगी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, जनपदीय आईसी0सी0सी0 में चिकित्सकों का पैनल तैनात करते हुए व्यक्तियों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा एवं टेलीकन्सल्टेशन के लिए पृथक पृथक जारी नंबर की समीक्षा, अस्पतालों में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर यथा ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैन्टीलेटर, आई0सी0य0ू बेड, आईसोलेशन बेड एंबुलेंस, दवाओं आदि की उपलब्धता के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि टीमें प्रातः 09 बजे गांव में पहुंचकर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दें। इन टीम्स की निगरानी वीडियो एवं एसडीएम सेशन वाइज करते रहें। इस महत्वपूर्ण कार्य में ग्राम सचिव ग्राम प्रधान आशा आंगनवाड़ी रोजगार सेवक आदि संबंधित पूरी जिम्मेदारी से लगे रहे।
नोडल अधिकारी ने कहा कोविड से मृत्यु की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति की डेथ ऑडिट करायी जाये साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों को सक्रियता से समय से इलाज हो ताकि जिलों में कोई डेथ कोविड की वजह से न हो। बैठक में आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट एवं एंटीजेन टेस्ट बढ़ाये जाने, मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन इत्यादि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन, को-मॉर्बिड मरीजों, बुजुर्गों एवं बच्चों को संक्रमण से बचाने पर विशेष ध्यान, संक्रमण होने की स्थिति में उनके इलाज की प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग एवं तत्काल मेडिसिन किट की उपलब्धता, ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समुचित प्रबंध तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था, वर्तमान भीषण शीतलहर के दृष्टिगत निराश्रित गोवंश स्थलों पर समुचित व्यवस्था, राशन कार्ड रहित व्यक्तियों/परिवार को दोनों समय फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था, कोविड के पिछले अनुभव के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों का संचालन, संक्रमित निराश्रित/अकेले रह रहे बुजुर्ग व्यक्ति, दिव्यांगजन के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव रखा जाना तथा पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जनपदीय नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा जनपद में बने हुये समस्त अस्पतालों, सी0एस0सी0/पी0एच0सी0 (एल-1, एल-2) आदि में मरीजों हेतु कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने चिकित्सकों की उपलब्धता, वेन्टिलेटर की उपलब्धता, टीकाकरण में तेजी लाने, मरीजों के लिये भोजन की व्यवस्था करने हेतु कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण केसों के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा समस्त ग्राम पंचायतों में पांच दिनो के अन्दर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।