भव्य राम मंदिर के लिए मुस्लिम युवती ने दिया 11,000 का चंदा

वाराणसी। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए आज लॉ की एक छात्रा इकरा अनवर खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11,000 की राशि का चेक दिया है. यह चेक उसने अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद को सौंपा.


छात्रा ने स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती को चेक सौंपते हुए भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की बधाई दी. इकरा का कहना है कि भगवान राम उनके पूर्वज हैं और भव्य राम मंदिर बने इसमें मैंने अपना थोड़ा सा सहयोग दिया है. इकरा चंदौली के मुगलसराय की रहने वाली है. वह लॉ की स्टूडेंट है.


इकरा ने अपने हाथ में बाकायदा ‘श्रीराम’ के नाम का परमानेंट टैटू बनवाया है. बता दें कि इकरा ने यह टैटू भूमि पूजन को यादगार बनाने के लिए बनवाया था. लाखों राम भक्तों की तरह इकरा को भी राम मंदिर का बेसब्री से इंतजार है.


वहीं इस पर संत स्वामी जितेन्द्रानंद ने सहयोग राशि देने पर कहा कि,”इकरा द्वारा दी गई सहयोग राशि स्वागत योग्य है. जिस समय श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान चल रहा है उस समय मुस्लिम समाज के युवक-युवतियों के लिए विधि की छात्रा ने जो संदेश दिया है वह स्वागत योग्य है. भारत भूमि राम ही राष्ट्र है, राष्ट्र ही राम है. राम के जन्मभूमि पर निर्माण के साथ राम हमारे भी पूर्वज हैं, यह जो भाव प्रकट किया वह नि:संदेह स्वागत योग्य है.”

You may have missed